अमेरिका की विक्सन म्यूज़िक पब्लिशिंग ने कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर स्वीडन की स्ट्रीमिंग म्यूज़िक सर्विस स्पॉटिफाय पर लगभग ₹101 अरब का मुकदमा किया है। 29 दिसंबर 2017 को किए गए इस मुकदमे में विक्सन म्यूज़िक ने आरोप लगाया है कि स्पॉटिफाय बिना किसी लाइसेंस के जानबूझकर और बार-बार उसके हज़ारों गानों का इस्तेमाल कर रही है।