वेनिस (इटली) के मेयर लुइजी ब्रुगनैरो ने कहा है कि अगर कोई शहर के सेंट मार्क चौराहे पर 'अल्लाह-हू-अकबर' चिल्लाएगा तो उसे गोली मार दी जाएगी। ब्रुगनैरो ने कहा, "एक साल पहले मैंने चार कदम कहा था लेकिन अब मैं कहता हूं कि तीन कदम के बाद मार गिराएंगे।" उन्होंने कहा कि बार्सिलोना (स्पेन) की अपेक्षा वेनिस अधिक सुरक्षित है।