केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जाह्नवी ने उन्हें आंटी कहा। उन्होंने कैप्शन लिखा, "'कोई मुझे गोली मार दो' लम्हा- जब #jahnvikapoor आंटी बुलाने के लिए बड़े प्यार से सॉरी बोलें और आप कहें 'कोई बात नहीं बेटा'।" स्मृति ने लिखा, "आजकल के बच्चे #auntykiskobola।"