मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश की फिल्म 'उरु अदार लव' का वायरल हुआ गाना 'मानिक्य मलराया' लेखक पीएमए जब्बार ने लिखा है, जो फिलहाल सऊदी अरब के एक जनरल स्टोर में काम करते हैं। उन्होंने यह गाना करीब 44 साल पहले लिखा था। जब्बार ने कहा है कि गाने की सफलता से खुश हैं लेकिन उन्हें पब्लिसिटी में दिलचस्पी नहीं है।