बतौर रिपोर्ट्स, 'द मोमो चैलेंज' एक नया वर्चुअल सुसाइड गेम है, जो कथित तौर पर व्हॉट्सऐप के ज़रिए फैल रहा है। इसमें बच्चों/किशोरों को एक अनजान कॉन्टैक्ट को 'मोमो' नाम से सेव करने के लिए कहा जाता है, जिससे बाद में उन्हें खतरनाक चैलेंज दिए जाते हैं। वहीं, चैलेंज पूरा नहीं करने पर उन्हें हिंसात्मक तस्वीरें भेजकर धमकाया जाता है।