Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
क्रैश टेस्ट में फेल हुईं होंडा मोबिलियो और रेनो क्विड
short by नेहा भारद्वाज / on Tuesday, 20 September, 2016
कारों की सुरक्षा जांचने वाली वैश्विक संस्‍था एनसीएपी द्वारा कराए गए भारतीय कारों के चौथे राउंड के क्रैश टेस्‍ट में रेनो क्विड और होंडा मोबिलियो फेल रहीं। क्विड को 1 स्‍टार, मोबिलियो के बेस वैरिएंट को शून्य और एयरबैग्‍स वैरिएंट को 3 स्‍टार मिले हैं। मई में हुए क्रैश टेस्ट में भी क्विड फेल रही थी।