'बाहुबली: द कंक्लूज़न' के निर्देशक एस.एस राजामौली और फिल्म की टीम ने निर्माता-निर्देशक
करण जौहर को कटप्पा की तलवार गिफ्ट की जिस पर करण ने कहा, "..मुझे पता है मेरे बच्चे (यश और रूही) इसके वारिस होंगे.. मुझे लगता है यह बहुत कीमती है।'' राणा दग्गुबती ने कहा कि यह वह तलवार है, जिससे कटप्पा ने बाहुबली को मारा था।