पाक अधिकृत कश्मीर स्थित गिलगित-बाल्टिस्तान को अपना पांचवा प्रांत बनाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने गिलगित-बाल्टिस्तान को कश्मीर का अभिन्न अंग बताया है। बुधवार को इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया।