भारतीय कुश्ती महासंघ ने चार फोगाट बहनों में से गीता, ऋतु और संगीता को लखनऊ में चल रहे नैशनल कैंप में प्रवेश की अनुमति दे दी है। महासंघ ने बबीता फोगाट सहित कुल 6 पहलवानों को नैशनल कैंप में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। दरअसल, महासंघ ने अनुशासनहीनता के आरोप में 15 पहलवानों को कैंप से बाहर किया था।