गुजरात स्टेट स्कूल टेक्स्टबुक बोर्ड (जीएसएसटीबी) की चौथी कक्षा की हिंदी की पाठ्यपुस्तक में 'रोज़ा' को संक्रामक रोग डायरिया बताया गया है। यह गलती प्रेमचंद की कहानी ईदगाह में की गई है। जीएसएसटीबी अध्यक्ष नितिन पेठानी ने इसे प्रिंटिंग की गलती बताया है। गौरतलब है कि रमज़ान के महीने में रखे जाने वाले उपवास को रोज़ा कहते हैं।