गूगल ने $399 (करीब ₹26,000) की कीमत में इन-बिल्ट गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ स्मार्ट स्पीकर 'Home Max' पेश किया है। इस स्पीकर पर फोन, ऑक्स केबल और ब्लूटूथ के ज़रिए गाने बजाए जा सकते हैं। तेज़ आवाज़ में बज रहे गाने के बावजूद इसका 'वॉयस मैच' फीचर यूज़र की आवाज़ पहचान कर उनके हिसाब से गाने बजा सकता है।