टेक कंपनी गूगल ने अपने मैप्स ऐप का लाइट वर्ज़न 'गूगल मैप्स गो' प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया है जो विशेष तौर पर एंड्रॉयड 'ओरियो गो' एडिशन के लिए बनाया गया है। लगभग 5 एमबी का यह ऐप 1 जीबी तक रैम और एंड्रॉयड 4.1 (जेली बीन) व उसके बाद के वर्ज़न पर बेहतरीन ढंग से काम करेगा।