अभिनेता धनुष की तमिल फिल्म 'थोडारी' के रिलीज़ होने के कारण गुरुवार को भारत में गूगल पर लोकप्रिय सर्च, ‘Thodari review’ रहा। इसे सबसे ज़्यादा पुड्डुचेरी और तमिलनाडु में सर्च किया गया। इसके अलावा लेनोवो कंपनी का नया फोन लॉन्च होने के कारण 'Lenovo Z2 Plus’ भी लोकप्रिय सर्च रहा जिसे सबसे ज़्यादा गोवा में सर्च किया गया।