चीन में चार्जिंग पर लगे सैमसंग गैलेक्सी Note 4 में विस्फोट से इसके पास सो रही 5 वर्षीय बच्ची का चेहरा सेकेंड डिग्री बर्न हो गया। बतौर सैमसंग, हैंडसेट की बैटरी नकली थी जबकि फोन-विक्रेता ने इससे इनकार किया है। सैमसंग मामले की जांच कर रही है और उसने बच्ची के उपचार का खर्च उठाने की पेशकश की है।