बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यसभा सांसद शरद यादव के बीच पार्टी पर दावे को लेकर जारी विवाद में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि नीतीश के नेतृत्व वाला खेमा ही असली जेडी(यू) है। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि नीतीश गुट ही पार्टी के चिन्ह 'तीर' का इस्तेमाल चुनावों में कर सकता है।