मुंबई इंडियंस बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल इतिहास में 100 मैच जीतने (सुपर ओवर से 1 जीत) वाली पहली टीम बन गई। वहीं, मुंबई के बाद जीत के मामले में चेन्नई दूसरे नंबर (93) पर है। मुंबई ने आईपीएल-12 में दूसरी जीत हासिल की जबकि चेन्नई को मौजूदा टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।