बीसीसीआई ने चेन्नई (तमिलनाडु) में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू आईपीएल मैचों को पुणे (महाराष्ट्र) हस्तांतरित कर दिया है। बोर्ड ने यह फैसला चेन्नई पुलिस द्वारा मैचों के दौरान पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर करने के बाद लिया है। गौरतलब है कि कावेरी नदी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।