आईफा 2018 में दिखाए गए श्रीदेवी के ट्रिब्यूट वीडियो पर लगे चोरी के आरोपों पर बोनी कपूर ने कहा है, "इन क्लिप्स...पर मेरा स्वामित्व है या यशराज फिल्म्स का इसलिए हम इनका चाहे जैसा प्रयोग कर सकते हैं।" दरअसल, एक महिला ने आरोप लगाया था कि ट्रिब्यूट वीडियो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो की क्लिप्स से तैयार किया गया था।