इंस्टाग्राम एक ऐसा टूल बना रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स फोटो, वीडियो और मेसेज समेत इस प्लैटफॉर्म पर शेयर की गई सभी जानकारी डाउनलोड कर सकेंगे। यह टूल फेसबुक द्वारा पहले लॉन्च किए गए 'डाउनलोड योर इन्फॉर्मेशन' टूल से मिलता-जुलता होगा। जल्द लॉन्च होने वाले इस टूल के ज़रिए यूज़र्स प्लैटफॉर्म पर मौजूद अपना डेटा भी मॉनिटर कर सकेंगे।