एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने जापान के एइची प्रीफेक्चर और उसकी राजधानी नगोया को 2026 एशियाई खेलों की मेज़बानी सौंपी है। यह तीसरी बार होगा जब जापान एशियाई खेलों की मेज़बानी करेगा। वहीं, 2018 एशियाई खेलों की मेज़बानी जकार्ता और पलेमबंग और 2022 एशियाई खेलों की मेज़बानी चीन का हांगझाऊ शहर करेगा।