जापान की स्पेस एजेंसी ने बताया है कि उसके H-2A रॉकेट ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पहले उपग्रह (अर्थ ऑब्ज़र्वेशन) 'खलीफासेट' को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है जो पूरी तरह से यूएई में बना है। इसके अलावा, इस रॉकेट से जापानी सैटेलाइट 'इबुकी-2' भी भेजा गया जो ग्रीनहाउस गैसों की निगरानी करेगा।