रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला जून तक अपनी Model 3 कार का 24x7 प्रोडक्शन करेगी और उसका लक्ष्य अब इस मॉडल की 6000 कारें/सप्ताह बनाना है। खबरें हैं कि टेस्ला कई महीनों तक हर हफ्ते 400 लोगों की नियुक्ति भी करेगी। इससे पहले, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कह चुके हैं कि रोबोट कई मामलों में प्रोडक्शन धीमा कर देते हैं।