जेडी(यू) के चुनाव चिन्ह को लेकर दिए गए चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ शरद यादव समर्थक विधायक छोटू भाई वसावा की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया। इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि वो जेडी(यू) के चुनाव चिन्ह पर दिए फैसले का कारण बताते हुए एक विस्तृत आदेश जारी करे।