मृणाल ठाकुर, राजकुमार राव, ऋचा चड्ढा अभिनीत फिल्म 'लव सोनिया' की कहानी 'क्विंट हिंदी' के मुताबिक झकझोर कर रख देती है और ऐसी फिल्म देखने और बनाने के लिए हिम्मत की ज़रूरत है। 'आज तक' के अनुसार, फिल्म दिलचस्प है और सारे किरदार ज़रूरी और सटीक नज़र आते हैं। बतौर 'टाइम्स नाउ', फिल्म समाज के नकारात्मक पहलुओं को दिखाती है।