टीवी शो 'डांस इंडिया डांस सीज़न 6' में हेमा मालिनी 'शोले' के तांगे वाले दृश्य को रीक्रिएट करते हुए बसंती बनीं जबकि कोरियोग्राफर मुदस्सिर और मर्ज़ी 'शोले' के जय-वीरू बने नज़र आए। इस कार्यक्रम में हेमा ने लेखक राम कमल मुखर्जी के साथ शिरकत की। राम कमल ने हेमा की बायोग्राफी 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' लिखी है।