Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टॉप 10 में से 8 कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण ₹1.35 लाख करोड़ घटा
short by रौनक राज / on Sunday, 28 October, 2018
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 8 के बाज़ार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल ₹1.35 लाख करोड़ की गिरावट आई जिसमें से देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का पूंजीकरण सर्वाधिक ₹44,071.8 करोड़ घटकर ₹6.75 लाख करोड़ रह गया। वहीं, इस दौरान एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाज़ार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई।