फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' के निर्देशक डी.जे. करुसो ने पुष्टि की है कि इस सीरीज़ की चौथी फिल्म में भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सेरेना उंगर बन कर वापसी करेंगी। करुसो के मुताबिक, इसमें विन डीज़ल और नीना डॉबरेव भी नज़र आएंगे। दीपिका ने 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था।