ऑस्ट्रेलिया ने डिमेंशिया (भूलने की बीमारी और निर्णय नहीं ले पाना) के मरीज़ों के लिए तस्मानिया द्वीप के होबार्ट में उपनगरीय बस्ती बनाने की घोषणा की है। करीब ₹128 करोड़ की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का मकसद डिमेंशिया मरीज़ों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस बस्ती में 90 लोगों के लिए रहने की जगह, सुपरमार्केट, सिनेमा, कैफे, सैलून और गार्डंस होंगे।