पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी स्वामी ओम के मुताबिक, ढिंचैक पूजा का गाना 'सेल्फी मैंने ले ली आज' उन्होंने ही लिखा व कंपोज़ किया था। उन्होंने कहा, ''वह मशहूर होना चाहती थी...वह मेरे साथ सेल्फी ले रही थी तभी मैंने यह गाना लिखकर दिया।'' बतौर ओम, उन्होंने ही सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा और ढिंचैक पूजा को शो में भेजा है।