यूट्यूबर ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना 'आफरीन फातिमा बेवफा है' जारी कर दिया है। गाने को अभी तक यूट्यूब पर 80 हज़ार बार देखा गया है। बतौर पूजा, गाना आजकल के ट्रेंड पर आधारित है। 'बिग बॉस 11' में वाइल्डकार्ड के ज़रिए प्रवेश करने वाली पूजा 'दिलों का शूटर', 'स्वैग वाली टोपी' जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं।