लॉस एंजिलिस में आयोजित 89वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा राल्फ एंड रूसो के सफेद गाउन में पहुंची। वहीं फिल्म ला ला लैंड की अभिनेत्री एमा स्टोन गोल्डन ड्रेस में समारोह में शामिल हुईं। समारोह में चीनी अभिनेता जैकी चेन, भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल, हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।