दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक गुमनाम ईमेल आया है, जिसमें लिखा है, "हम तुम्हारी बेटी का अपहरण करेंगे, उसे बचाने के लिए जो करना है करो।" वहीं, दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा के लिए एक प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) तैनात कर दिया है और इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है।