Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दीपिका की फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर दुर्घटना, 1 व्यक्ति की मौत
short by रौनक राज / on Monday, 26 December, 2016
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर दुर्घटना में एक पेंटर की मौत हो गई है। बतौर रिपोर्ट्स, पेंटिंग करने के दौरान करीब 5 फीट की ऊंचाई से गिरने के दौरान मुकेश दकिया के सिर में चोट लग गई थी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।