टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह ने अपने 3 माह के बेटे सोहम के साथ तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "शुक्रिया सोहम...हमारी ज़िंदगी और खूबसूरत व चमकदार बनाने के लिए।'' दीपिका ने आगे लिखा, ''मुझे यह सारी तस्वीरें पसंद हैं.. इसलिए समझ नहीं आता कौन सी अपलोड करूं।'' दीपिका ने निर्देशक रोहित राज गोयल से 2014 में शादी की थी।