बतौर ब्लूमबर्ग, दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी एप्पल के चेयरमैन आर्थर लेविनसन $1 अरब संपत्ति के साथ कंपनी में मौजूद इकलौते अरबपति शख्स हैं। गूगल बोर्ड में काम कर चुके लेविनसन की संपत्ति में एप्पल के शेयरों की हिस्सेदारी 20% है। गौरतलब है कि $874.96 अरब के बाज़ार पूंजीकरण वाली एप्पल के सीईओ टिम कुक की नेटवर्थ $60 करोड़ है।