न्यूज़ीलैंड के वैज्ञानिकों ने सीईआरएन फिज़िक्स लैब द्वारा 'लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर' के लिए विकसित की गई इमेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पहली बार मानव शरीर का 3डी रंगीन एक्स-रे निकाला है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस टेक्नोलॉजी से ऊतकों और हड्डियों के आस-पास की संरचनाओं के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी जो परंपरागत एक्स-रे से मिलना संभव नहीं था।