Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
देश का विदेशी मुद्रा भंडार $405 अरब के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर
short by नेहा भारद्वाज / on Saturday, 30 December, 2017
आरबीआई के अनुसार, 22 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $3.53 अरब बढ़कर $404.92 अरब हो गया। वहीं, यूरो, डॉलर जैसी विदेशी मुद्राओं में रखे जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स $3.77 अरब बढ़कर $380.68 अरब रहे जबकि स्वर्ण आरक्षित भंडार $1.26 करोड़ बढ़कर $20.71 अरब रहा। मुद्रा भंडार सितंबर में पहली बार $400 अरब हुआ था।
read more at RBI