शुक्रवार को रिलीज़ हुई विशाल भारद्वाज की 'रंगून' आज तक के मुताबिक, देशप्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच झूलती हुई फिल्म है। बतौर आज तक, इसका फर्स्ट हाफ बहुत ही हल्के ढंग से चलता है। 'द क्विंट' के मुताबिक, फिल्म के स्क्रीनप्ले में कुछ कमियां हैं। आज तक ने इसे 3/5 और क्विंट ने 2/5 स्टार्स दिए हैं।