Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नई दूरसंचार नीति पेश, 40 लाख रोज़गार व ₹6,670 अरब निवेश का लक्ष्य
short by रौनक राज / on Wednesday, 2 May, 2018
सरकार ने नई दूरसंचार नीति का मसौदा जारी किया है जिसके तहत 2022 तक इस क्षेत्र में 40 लाख नौकरियों का सृजन और ₹6,670 अरब निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा मसौदे में 5जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कम्यूटिंग जैसी उभरती टेक्नोलॉजी के लिए एक रोडमैप तैयार करने का लक्ष्य शामिल है।