Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
नज़दीकी वाई-फाई हॉटस्पॉट खोजने के लिए फेसबुक ने लॉन्च किया टूल
short by रौनक राज / on Sunday, 2 July, 2017
फेसबुक ने वैश्विक स्तर पर 'Find Wi-Fi' फीचर शुरू किया है जिससे मोबाइल यूज़र्स अपने नज़दीकी वाई-फाई नेटवर्क का पता लगा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए रेस्टोरेंट-दुकानों को अपने नेटवर्क के बारे में बताना होगा जिससे फेसबुक उसे अपने नक्शे पर दिखा सके। बतौर फेसबुक, 'Find Wi-Fi' टूल यात्रियों की खासकर उन क्षेत्रों में मदद करेगा जहां मोबाइल डेटा कम है।
read more at TechCrunch