नासा के सोलर डायनामिक्स ऑब्ज़र्वेटरी ने सूर्य में परमाणु संलयन विस्फोट से उत्पन्न हुए अत्यधिक गर्म कणों (सुपरहॉट पार्टिकल्स) की तस्वीर शेयर की है और इन्हीं विस्फोटों के कारण नॉर्दर्न लाइट्स दिखाई देती हैं। ये शक्तिशाली खगोलीय परिघटनाएं सामान्यतया नग्न आंखों से नहीं देखी जा सकती हैं। वैज्ञानिकों ने इस तस्वीर से सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र भी बनाया है।