नासा ने हब्बल टेलीस्कोप द्वारा ली गई खगोलीय संरचना ईगल नेबुला (इंटरस्टेलर क्लाउड) की शानदार तस्वीर शेयर की है। छोटे टेलीस्कोप से भी देखे जाने में सक्षम और पृथ्वी से करीब 7,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस नेबुला में नए तारों का निर्माण होता है। इस नेबुला की खोज स्विट्ज़रलैंड के खगोलविद जॉन-फिलिप दे शेज़ो ने 1745 में की थी।