नासा ने चंद्र एक्स-रे ऑब्ज़र्वेटरी द्वारा ली गई कैलाबाश नेबुला की तस्वीर शेयर की है जिसे रॉटेन एग (सड़ा हुआ अंडा) नेबुला भी कहा जाता है। दरअसल, पृथ्वी से करीब 5,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित इस नेबुला में भारी मात्रा में सल्फर है जो वहां के अन्य तत्वों के साथ मिलकर सड़े हुए अंडे की तरह बदबू करता है।