नेटफ्लिक्स ने अपना डेस्कटॉप वाला वह फीचर हटा दिया है जहां इसके सब्सक्राइबर्स इस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध फिल्मों व टीवी शोज़ के रिव्यू देख और लिख सकते हैं। दरअसल, यूज़र्स द्वारा मिल रहे रिव्यूज़ में कमी आने पर यह कदम उठाया गया है। हालांकि, नेटफ्लिक्स यूज़र्स इसके कंटेंट पर 'थम्स अप' या 'थम्स डाउन' कर प्रतिक्रिया दे सकते हैं।