बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले पर कहा है कि पार्टी और सरकार नैतिक आधार खो चुकी है। उन्होंने कहा, ''एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इस मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ।'' बतौर सिन्हा, 'द वायर' के खिलाफ मानहानि का मुकदमा मीडिया और देश के लिए ठीक नहीं है।