पंजाब के स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुताबिक धार्मिक मूल्यों को देखते हुए यह सेवा मंदिर के गर्भगृह के भीतर और जलाशय के पास उपलब्ध नहीं होगी। वाई-फाई स्वर्ण मंदिर के संबद्ध कार्यालयों में भी काम करेगा।