केरल हाईकोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया कि पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाएं सलवार कमीज़, चूड़ीदार-कुर्ते में प्रवेश नहीं कर सकतीं। गौरतलब है कि पहले महिलाओं को पद्मनाभस्वामी मंदिर जाने के लिए धोती (मुंडू) पहनना ज़रूरी था लेकिन बाद में मंदिर प्रशासन ने सलवार और चूड़ीदार पहनने की छूट दी थी। इस पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने विरोध किया था।