परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' का पहला पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें आयुष्मान किताब और परिणीति माइक पकड़े हैं। इसके साथ आयुष्मान ने लिखा है, ''बिंदु की कहानी, अभिमन्यु की ज़ुबानी।'' बतौर रिपोर्ट्स, फिल्म में आयुष्मान लेखक और परिणीति गायिका की भूमिका निभाएंगी। अक्षय रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 मई को रिलीज़ होगी।