अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्मों में कमिटेड (पहले से रिश्तों में बंधी) महिलाओं से रोमांस करने के सवाल पर कहा, ''ये गलत करता हूं मैं जो करता हूं... मुझे इस बात से बहुत शर्मिंदगी है।'' शाहरुख ने कहा, ''मैं गुज़ारिश करूंगा सारे निर्देशक, निर्माता और लेखकों से ऐसी बातें मेरे लिए मत लिखिए। मैं अच्छा लड़का हूं।''