उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही की पत्नी सिडनी शपिरो ने बताया है, "जब मैं पहली बार खोसरोशाही से मिली थी तब मुझे लगा था कि वह ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी एक्सपीडिया का सीईओ है, तो घमंडी और आत्ममुग्ध होगा।" शपिरो ने आगे कहा, "हम ब्लाइंड डेट पर मिले थे, उन्होंने मुझसे कई सवाल किए और वह मुझे काफी मज़ाकिया लगे थे।"